भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए खेद जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि हालांकि मेरा इरादा किसी का असम्मान करने का नहीं था, लेकिन अगर किसी को दुख हुआ है तो मुझे उसका खेद है। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इमरती देवी पर कमलनाथ की टिप्पणी में जो भाषा इस्तेमाल की गई वो उन्हें पसंद नहीं है। राहुल गांधी ने कमलनाथ की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण भी कहा था। इसके बाद ही कमलनाथ ने अपनी टिप्पणी पर खेद जाहिर किया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी से जब कमलनाथ के इमरती देवी वाले बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,' कमल नाथ जी मेरी पार्टी के नेता हैं। लेकिन उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वो मुझे पसंद नहीं आई। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन सामान्य तौर पर मैं इतना कहना चाहूंगा कि महिलाओं के प्रति व्यवहार में पूरे देश में हर स्तर पर अभी बहुत सुधार की ज़रूरत है।'
जनता को गुमराह करना चाहती है बीजेपी
इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि बीजेपी ऐसे मुद्दे बनाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। कमलनाथ ने कहा था कि 'ये लोग जनता का ध्यान भटकाकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि इनको पता है कि इस चुनाव में यह सिर्फ हार नहीं रहे बल्कि बुरी तरह से पिट रहे हैं।'