खंडवा। बीजेपी ने वोट से नहीं नोट से सरकार बनाई है। शिवराज चौहान के 15 साल के कार्यकाल में मध्य प्रदेश में जितने उद्योग खुले नहीं उसे ज्यादा तो बंद हो गए। कोरोना लॉकडाउन के दौरान केरल और गुजरात के किसानों को किसी ने सड़कों पर नहीं देखा। सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश के मजदूर ही सड़कों पर नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये तमाम बातें खंडवा जिले के मांधाता और बुरहानपुर ज़िले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की अपनी चुनावी रैलियों में कहीं।



नेपानगर में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार रामकिशन पटेल और मांधाता में उत्तम पाल सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने दोनों प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।





क्या कोका कोला पीना बंद करने से बंद होगी आत्महत्या 



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कमलनाथ के कोका कोला पीने वाले बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘शिवराज जी क्या मेरे कोका कोला पीना बंद करने से किसानों की आत्महत्या बंद हो जाएंगी, नेपानगर की मिल चालू हो जाएगी। शिवराज को नौटंकी बाज कहते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज केवल नौटंकी करते हैं, कभी धरती पर लेट जाते हैं, तो कभी दंडवत हो जाते हैं। इन्हें तो मुंबई जाकर एक्टिंग करनी चाहिए ताकि कम से कम वहां तो प्रदेश का नाम रोशन हो।





युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी



कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार जनता को सिर्फ बरगलाने की कोशिश करती है। नेपानगर की मिल बंद है। पांच प्रदेशों से घिरे मध्य प्रदेश में कोई निवेश करने को तैयार नहीं है। किसी को मध्य प्रदेश पर भरोसा नहीं है क्योंकि उसकी पहचान भ्रष्टाचार से है। मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार और माफिया राज में नंबर वन है इसलिए यहां कोई निवेश नहीं करना चाहता, इसका खामियाजा प्रदेश के नौजवानों को भुगतना पड़ता है। युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। कांग्रेस इसके लिए प्रतिबद्ध है।  



सिंधिया के खून में गद्दारी, सिंधिया ने महत्वाकांक्षा के लिए गिराई सरकार



चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा। उन्होंने सिंधिया को गद्दार बताते हुए कहा कि उनके खून में गद्दारी है, इतिहास इसका गवाह है। सिंधिया के विधायक चंद टुकड़ों में बिक गए, अब बागी चुनाव जीतें या हारे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। 35-40 करोड़ रुपए में तो उनकी कई पुश्तें तर जाएंगी। एक इंसान की महत्वाकांक्षा ने प्रदेश पर उपचुनाव थोपा है



 ‘इस बार तो मंडप में जरूर पहुंचा देना’



अजय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि रामकिशन पटेल तीन बार दूल्हा बने हैं, भाई इस बार तो मंडप में पहुंचा देना, उपचुनाव के दिन इनकी बारात में जरूर शामिल होना।



सभा से पहले भगवान शिव के दरबार में लगाई अर्जी



चुनावी सभा से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ओंकारेश्वर में भगवान शिव के दरबार में हाजिरी लगाई। वहां ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पूजा और आरती की।





कमलनाथ ने ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में अभिषेक करवाया और देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके साथ अरुण यादव भी मौजूद थे।