नामीबिया से 8 चीतों को लाने वाली विशेष चार्टर्ड कार्गो उड़ान मध्य प्रदेश आ चुकी है। 24 लोगों की टीम के साथ चीते ग्वालियर शनिवार सुबह ग्वालियर स्थित IAF के एयरबेस पर उतरे। यहां आतिशबाजी के साथ इन चीतों का स्वागत किया गया। यहां मेडिकल जांच के बाद इन्हें भारतीय वायु सेने के चिनुक हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉक्स खोलकर चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा। पीएम मोदी यहां फोटोग्राफी भी करते नजर आए।