भोपाल सहित 6 शहरों में बढ़ा लॉकडाउन, 3 मई की सुबह 6 बजे तक रहेगी तालाबंदी
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोना के 13 हज़ार ज़्यादा मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के करीब

भोपाल। प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राजधानी भोपाल में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई। भोपाल सहित प्रदेश के कुल 6 शहरों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है। भोपाल के अलावा छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम, सागर और गुना में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है।
भोपाल और छिंदवाड़ा में 3 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। जबकि रतलाम, सागर, गुना और जबलपुर में 1 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा। बैतूल और अशोकनगर में पहले से ही 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : भदभदा विश्राम घाट में 118 शवों का हुआ अंतिम संस्कार, ज़गह पड़ने लगी कम
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 13,601 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 5 लाख के करीब पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 92 मौतें हुई हैं। हालांकि भोपाल के भदभदा श्मशान घाट में सिर्फ शनिवार को कुल 118 कोरोना शवों का दाह संस्कार किया गया।