मध्य प्रदेश के पन्ना में 7 और लोग कोरोना के शिकार हो गए हैं। एक ही दिन में सात नए मरीज़ मिलने से पन्ना में हड़कंप मच गया है। 29 मई को पन्ना में सात अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही पन्ना में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 11 हो गया है। इससे पहले पन्ना में 4 लोग कोरोना से संक्रमित थे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 7,645 नए मामले सामने आ चुके हैं। राज्य की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी कोरोना का कहर जारी है। इंदौर में अब तक कोरोना के कुल 3,344 मामले सामने आ चुके हैं। तो वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1395 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना के कारण 334 लोगों की मौत हो चुकी है।