इंदौर में लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में रखी गई सख़्ती निरंतर जारी रखी जाएगी। कोई भी निजी संस्थान, दुकान, पब,बार, शराब दुकान, परिवहन, निजी कार्यालय आदि को अभी खोलने की अनुमति नहीं रहेगी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध रूप से सब्ज़ी और फल बेचने वालों से सतर्क रहें बेचने वालों की जानकारी संबंधित थाने अथवा एस डी एम को दें ताकि उनके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही कर उन्हें गिरफ़्तार किया जा सके। सभी धर्मों के धर्मस्थल केंद्र सरकार के निर्देशों के तारतम्य में पूर्ण रूप से बंद रहेंगे तथा इनमें बाहरी प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।कोरोना के लॉकडाउन में प्रशासन ने कहा है कि सब्जी मंडियां तो पहले की तरह ही बंद रहेंगी, लेकिन सब्जी की होम डिलीवरी जारी रहेगी। प्रशासन ने तय किया है कि 150 रुपये में सब्जी का पैकेट मिलेगा।