बालाघाट। देशभर में नक्सलियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के बीच नक्सली अब मध्य प्रदेश के बालाघाट में छिपने आ रहे हैं। यही कारण है कि बालाघाट में सुरक्षाबलों को सक्रिय कर दिया गया है। मंगलवार को बालाघाट के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग भी हुई।
दरअसल, जिले के लांजी थाना क्षेत्र में पुलिस सतर्कता के बीच नक्सली हलचल बढ़ रही है। लगातार पर्चे छोड़ नक्सली जंगलों में अपनी मौजूदगी के निशान छोड़ रहे हैं। सर्चिग कर रहे सुरक्षाबल के जवानों को मिली रही सूचनाओं की कड़ी में बिलालकसा में 20 मई को एक मुखबिर की सूचना पर हॉकफोर्स, सीआरपीएफ बी 207 कोबरा की कुल 12 टीमें सर्चिग करने जंगल में उतरी थीं।
यहां दोपहर करीब 2 बजे सुरक्षाबल के जवानों का नक्सलियों से सामना हो गया। जंगल में सूखे पत्ते बिखरे होने से 15-20 नक्सलियों के समूह ने पुलिस पार्टी की आहट पाकर 20-30 राउंड फायर किए। सुरक्षा बल के जवानों की संख्या अधिक जान नक्सली मौके से भाग निकले। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने मौके से दैनिक उपयोग सामग्री बरामद की है।