उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक मोहन यादव को बीजेपी ने मंत्रिमंडल में जगह दी है। उज्‍जैन में संघ का जाना पहचाना नाम है। संघ के नियमित तीनों वर्ग प्रशिक्षित मोहन यादव मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में विधायक रहने के साथ साथ मोहन यादव मध्य प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही वह मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं।

मोहन यादव यूं तो पेशे से एक व्यवसायी हैं लेकिन यादव के पास एलएलबी सहित बीएससी, एमए, एमबीए और पीएचडी की डिग्री भी हैं। मोहन यादव ने 2009 में उज्जैन स्थित विक्रम यूनिवर्सिटी से राजनीतिक विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल की है।

मोहन यादव को अपने क्षेत्र में कार्य करने के लिए कई सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं। मोहन यादव 2011-12 में पर्यटन के समग्र विकास हेतु तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा पुरस्कृत हो चुके हैं। मोहन यादव इसी कार्य हेतु 2012-13 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं। इसके अलावा मोहन यादव इस्कोन इंटरनेशनल और अप्रवासी भारतीय संगठन, शिकागो द्वारा भी पुरस्कृत किए जा चुके हैं।