मध्यप्रदेश को लू से राहत मिलने लगी है, प्रदेश के कई जिलों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश से मौसम में बदलाव आ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि ज्यादातर जिलों में तापमान कम होकर 42 से 43 डिग्री तक आ गया है। वहीं आज भोपाल का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। लू नहीं चल रही है। मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे के अनुसार भोपाल और इंदौर में तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून एक जून को केरल पहुंचा सकता है। पहले विभाग ने इसके 5 जून को केरल पहुंचने के आसार जताए थे। भोपाल में बारिश 3 जून के बाद होने के आसार हैं। वहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, रीवा में आज शाम गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी की संभावना है।मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अब मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में लगातार कमी आएगी। अब लू नहीं चलेगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Click  monsoon 2020 : MP में गर्मी से राहत, केरल में 1 जून तक मानसून

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। यानी लू चलने की आशंका नहीं है। पिछले दिनों जबलपुर, रीवा, दमोह, कटनी में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने से मौसम में बदलाव आया है। बारिश के बाद प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में नौगांव, जबलपुर, सागर समेत 15 शहरों में तेज बारिश हुई और तापमान एक से तीन डिग्री कम हो गया। भोपाल में पारा 41.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो कि गुरुवार के मुकाबले करीब दो डिग्री कम था।