MP Board 12th Result 2020: 68.81 फीसदी रहा रिजल्ट

परिणाम में पिछले साल के मुकाबले 3.56 प्रतिशत की गिरावट, एक बार फिर सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर

Updated: Jul 28, 2020, 10:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस बार 68.81 फीसदी नियमित विद्यार्थी पास हुए हैं।यह पिछले साल के मुकाबले 3.56 प्रतिशत कम है। पिछले साल 72.37 नियमित विद्यार्थी पास हुए थे। हर बार की तरह इस वर्ष  भी छात्राओं ने बाजी मारी है। इस साल 64.66 प्रतिशत छात्र और 73.40 प्रतिशत छात्राएँ पास हुईं। सरकारी स्कूलों का परिणाम एक बार फिर प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा है। इस बार शासकीय स्कूल में 71.43% और प्राइवेट स्कूल में 64.93% छात्र-छात्राएं पास हुए।

विज्ञान गणित संकाय में मन्दसौर उत्कृष्ट विद्यालय की प्रिया शम्भु लाल ने 500 में से 495 अंक तथा जीव विज्ञान संकाय में शिवपुरी की अनुष्का गुप्ता ने 490 अंक ला कर मेरिट में पहला स्थान पाया है। कला संकाय में त्योंथर रीवा खुशी सिंह ने 500 में से 486 अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया। कामर्स में नीमच के मुफद्दल अरवीवाल 487अंकों के साथ अव्वल रहे। 

स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। 

इससे पहले दसवीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। दसवीं में इस बार लगभग 62.84 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कोरोना के प्रकोप के चलते बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थीं। जिसके बाद 9 जून से 16 जून तक स्थगित परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। हर वर्ष दसवीं और बारहवीं के परिणाम एक साथ ही घोषित किए जाते हैं। लेकिन इस दफा कोरोना के कारण पहले परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पाईं। जिसके परिणाम स्वरूप दोनों ही कक्षाओं के परिणाम अलग अलग घोषित किए जा रहे हैं।