मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में शराब माफ़ियों के हौसले बुलंद हैं। आलम यह है कि ये माफिया पुलिस पर भी हमला कर रहे हैं। टीकमगढ़ जिले में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सोमवार शाम शराब माफियाओं ने पुलिस की पिटाई की और उनके अपहरण का भी प्रयास किया।इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें प्रेस लिखी कार में सवार युवक और एक महिला पुलिस से मारपीट भी कर रहे हैं और जबरन कार में डालने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, ये शराब कारोबारी उत्तर प्रदेश से शराब लाकर मध्य प्रदेश के सप्लाई कर रहे थे। मामले की जानकारी लगने के बाद एसपी अनुराग सुजानिया सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की कोशिश शुरू हो गई है।

Click  लॉक डाउन में फिर दहला MP, दो की मौत

मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में पदस्थ एएसआई शेख मदीन के मुताबिक जगतनगर यूपी-एमपी बॉर्डर से बाइक सवार दो युवक उत्तरप्रदेश से शराब की पेटी लेकर नदी पार कर मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे थे।इस बात की सूचना मिलने पर उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। तभी नदी के पास पहले से शराब को रिसीव करने के इंतजार में खड़ी एक प्रेस लिखी बिटारा ब्रेजा कार क्रमांक एमपी 36 सी 4396 से उतरकर कुछ लोगों ने पुलिस पर सीधे हमला बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही अपनी ही कार में बिठाकर बंधक बनाने का भी प्रयास किया। तभी आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए और उन्होंने हंगामा किया तो बाइक और शराब की पेटी छोड़ कर आरोपी भाग निकले। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

पुलिस ने करीब पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है। कार में बीके न्यूज का लोगो भी लगा हुआ था। एसपी ने बताया कि महिला सुमन खंगार और प्रभु केवट को पकड़कर पूछताछ शुरु कर दी है। वहीं चाली राजा, कार मालिक राहुल जड़िया फरार सहित अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि शीघ्र ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जाएगा।