रतलाम। मध्य प्रदेश के सैलाना विधानसभा सीट से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मंगलवार रात फिर शराब से भरी गाड़ी पकड़ी। हालांकि, इस दौरान विवाद हो गया। तस्करों ने विधायक के साथ मारपीट की। डोडियार ने वीडियो जारी कर कहा कि मेरा गला दबाने का प्रयास किया गया।
मामला जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के छावनी छोड़िया गांव के पास का है। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ शराब से भरी एक गाड़ी (पिकअप) को रोका। ड्राइवर से पूछताछ की तो विवाद हो गया। विधायक और उनके साथ आए लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की। इस दौरान विधायक के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट हुई।
विधायक ने अपने ऊपर हुए हमले की सूचना पहले बाजना पुलिस को दी। बाजना पुलिस थाने से निकली। विवाद का क्षेत्र शिवगढ़ थाना क्षेत्र होने से पुलिस लौट गई। मौके पर शिवगढ़ थाने की पुलिस पहुंची। बाद में विधायक और शराब से भरी गाड़ी का ड्राइवर शिवगढ़ थाने पर आए। रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया भी शिवगढ़ थाने पहुंचे।
विधायक डोडियार शिवगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल के लिए पहुंचे। वहीं ड्राइवर और क्लीनर भी देर रात शिवगढ़ थाने में मौजूद रहे। देर रात तक दोनों ओर से थाने पर आवेदन देने की बात कही जा रही थी। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है।
मामले पर डोडियार ने कहा कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र में शिवगढ़ बाजना की ओर से मनासा की ओर शराब सप्लाई करने के लिए एक गाड़ी जा रही थी। मैंने उसे परनाला गांव में रोका। ड्राइवर से पूछा तो मेरे और मेरे साथियों के साथ मारपीट की। मेरा गला दबाने का प्रयास किया। इसके बाद ड्राइवर तेज गति से शराब से भरी गाड़ी रतलाम बाजना रोड की ओर मोड़ दी। हमने ओवरटेक कर उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी, फिर पुलिस को सूचना दी।