मध्य प्रदेश की सरकार घर लौट रहे मजदूरों को मनरेगा के जरिये रोजगार देने के दावे कर रही है वहीं प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में यह दावे सरकार की कलई खोल रहे हैं। छतरपुर जिले में बड़े संख्या में मनरेगा के काम मजदूरों से न करवा कर मशीनों से करवाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आने पर कई लोगों के खिलाफ प्रशासन ने मामला दर्ज कराया है।

छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। छतरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत खरका पंचायतके सरपंच राव राजा,सचिव राजेन्द्र सिंह यादव,रोजगार सहायक राजेश प्रजापति पर धारा 420 के तहत ओरछा रोड थाने में मामला पंजीबद्ध हुआ है। छतरपुर जनपद सीईओ मजहर अली ने थाने पहुँच कर  मामला दर्ज कराया है। पिछले दिनों दौरे पर गए जिले के अधिकारियों को शिकायत  मिली थी कि गांव में सार्वजनिक तालाब खुदवाने में मजदूरों की बजाय मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।