भोपाल में गुरुवार को कोरोना के 34 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन संक्रमित मरीजों में राजभवन के 4 नए संक्रमित मरीज शामिल हैं। जिसके बाद राजभवन एक बार फिर हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 4 दिन में कोरोना के 15 मामले सामने आए हैं। अब राजभवन में संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है।

स्वास्थ्य संचालनालय का कहना है कि राजभवन के एक सुरक्षाकर्मी की लापरवाही से 15 लोग पॉजिटिव हुए हैं। सैंपल जांच के बाद सुरक्षाकर्मी न तो क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट हुआ, न ही उसे होम आइसोलेट किया गया। वह 21 जून तक राजभवन में ड्यूटी करता रहा था। वहीं गांधी मेडिकल कॉलेज की एक जूनियर डॉक्टर और बैरसिया पुलिस कॉलोनी का पुलिसकर्मी भी कोविड 19 संक्रमित हुआ है। वहीं तलैया थाने में 4, जेपी नगर में 3, भोपाल केयर अस्पताल में 2 और कोहेफिजा अस्पताल में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है।

लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

अब भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2598 हो गया है। वहीं अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 94  है। फिलहाल भोपाल में 488 मरीजों का इलाज अस्पतालों में जारी है। वहीं 62 मरीज सेल्फ आइसोलेशन में है साथ ही 110 लोग संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में हैं।