भोपाल। भारतीय मूल के युवा इंजीनियर पराग अग्रवाल के ट्विटर में बतौर CEO नियुक्ति के खिलाफ अमेरिका के राइट विंग लोगों ने मुहिम छेड़ दिया है। इधर पराग की नियुक्ति ने मध्य प्रदेश की सियासत को भी प्रभावित कर दिया है। दरअसल, बीजेपी ने ट्विटर से मांग की है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को सीईओ बनाया जाए।



मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हितेश बाजपई ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'वैसे यदि ट्विटर चाहे तो "ट्विटर-नाथ" (कमलनाथ) भी एक अच्छे CEO साबित हो सकते हैं क्योंकि उनके नेत्रत्व में पूरी मध्य प्रदेश कांग्रेस ट्विटर पर ही लगी रह्ती है।' बाजपई ने इसके साथ ट्विटर इंडिया को भी टैग किया है। 





बीजेपी प्रवक्ता के इस तंज पर कांग्रेस की ओर से भी व्यंग्यात्मक जवाब मिला है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि सीएम शिवराज तो ट्विटर पर ही पूरी सरकार चलाते हैं। सलूजा ने ट्वीट किया, 'ट्विटर का विरोध ट्वीट करकर, वैसे भाजपा के लोग ट्वीटर कब छोड़ रहे है। हमारे शिवराजजी तो सरकार भी ट्वीटर पर ही चलाते है। कमलानेहरू अस्पताल में 17 मासूमों की मौत पर उन्होंने ट्वीटर पर ही सब कुछ किया, गंजबसौदा की कुएं धसने की घटना पर भी सिर्फ़ ट्वीट, मौक़े पर आज तक गये तक नही?'



यह भी पढ़ें: आदिवासी मंत्रियों ने किया बीजेपी संगठन की बैठक का बहिष्कार, बीएल संतोष ने लगायी सबकी क्लास



बता दें कि हाल ही में सीएम शिवराज ने कहा था कमलनाथ सिर्फ ट्वीट ही करते रहते हैं। इसपर पलटवार करते हुए नरेंद्र सलूजा ने कहा था कि, 'दिन भर ट्विटर पर अपनी व्यक्तिगत दिनचर्या, व्यक्तिगत पारिवारिक जीवन व पर्व, शेविंग बनाने से लेकर योग करने, सोने से लेकर खाना खाने, कोरोना में कपड़े धोने, ये करने-वो करने के फ़ोटो डालने वाले हमारे शिवराजजी, सिर्फ़ जनहित के मुद्दों पर ट्वीट करने वाले कमलनाथ जी को ट्वीट को लेकर कोस रहे है?' 





दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर पर एक मिलियन फॉलोवर्स पूरे हुए हैं। प्रदेश में बीजेपी आईटी सेल कांग्रेस के मुकाबले काफी समय से पीछे है। इस बात को लेकर कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम हमेशा भजपाइयों को नकारा कहती रही है। कुछ महीने पहले तो मामला इतना बढ़ गया था कि भाजपा को आईटी सेल चीफ तक बदलना पड़ा थे। ऐसे में अब बीजेपी नेताओं ने यह कहना शुरू कर दिया है कि कांग्रेस के लोग केवल ट्विटर पर रहते हैं।