मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस ने ली शपथ, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

रवि विजय कुमार मलिमठ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस हैं, इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस थे

Updated: Oct 14, 2021, 09:08 AM IST

Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter

भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस ने शपथ ग्रहण कर लिया है। गुरुवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ को पद की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी राजभवन में मौजूद रहे। 

चीफ जस्टिस के पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। सीएम ने नए चीफ जस्टिस को बधाई प्रेषित करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'राज्यपाल महोदय श्री मंगूभाई छ. पटेल जी की गरिमामय उपस्थिति में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री रवि विजय कुमार मलिमठ जी को शपथ ग्रहण करने पर मेरी शुभकामनाएं। हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि आप न्यायिक क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिमान स्थापित करेंगे।' 

नव नियुक्त चीफ जस्टिस इससे पहले हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस की भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने अपनी वकालत की शुरुआत अस्सी के दशक के उत्तरार्ध में की थी। चीफ जस्टिस कर्नाटक हाई कोर्ट में जस्टिस भी रह चुके हैं। इसके साथ ही वे उत्तराखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं। 

यह भी पढ़ें : रवि मलिमठ होंगे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस, MP सहित 13 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बदले

9 अक्टूबर को कुल 13 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तबादला आदेश जारी हुए थे। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक का तबादला कर हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट भेज दिया गया। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में नौ महीने तक अपनी सेवाएं दी।