सिवनी में 13 साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
सिवनी के समनापुर गांव में दो नाबालिग बच्चियों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। दोनों में से एक तो वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकली लेकिन दूसरी बच्ची की गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मौत हो गई।

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में कुत्तों के आतंक का एक रूह कंपाने वाली घटना सामने आई है। यहां कुत्तों के झुंड ने दो बच्चियों को घेर लिया। एक बच्ची तो किसी तरह भाग निकली। पर 13 साल की दूसरी बच्ची को कुत्तों ने काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मामला सिवनी के समनापुर गांव का है जहां शुक्रवार शाम तकरीबन चार बजे अवनी बिनोखे अपनी सहेली के साथ खेत पर गई थी। खेत से घर वापस लौटते समय रास्ते में कुत्तों के झुंड ने दोनों बच्चियों को घेर उनपर हमला कर दिया। इस दौरान अवनी की सहेली किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गई। लेकिन कुत्तों के हमले की वजह से अवनी का गला और हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया।
यह भी पढ़ें: इंदौर में तेज बारिश के बीच ढहा 3 मंजिला मकान, जिले के शासकीय अस्पतालों में अवकाश घोषित
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे और अवनी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गंभीर रूप से घायल बच्ची को बचाया नहीं जा सका। बच्ची के गले और हाथों पर काफी गंभीर चोटें आई थी। परिजनों ने इस घटना की जानकारी कान्हीवाड़ा पुलिस स्टेशन को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज पंचनामा बनाया। कान्हीवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।