सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक रहस्यमई घटना सामने आई। शहर के मैथिली बालिका छात्रावास में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा कल्पना जायसवाल की संदिग्ध मौत हो गई। उसका शव उसके कमरे की खिड़की से लटकता मिला। इसके अलावा कमरे की दीवार पर लाल रंग से एक डरावना संदेश भी लिखा हुआ मिला। जिसमें लिखा था “सब मरोगे”। इसके साथ में दीवार पर दो हथेलियों के निशान भी बने हुए थे।

यह घटना रविवार शाम लगभग 4 बजे की है। 17 वर्षीय कल्पना जायसवाल, ग्राम पैगम्मा (थाना बहरी) की रहने वाली थी और सीधी के छात्रावास में अपनी पांच सहेलियों के साथ रहकर 11वीं कक्षा में कृषि विषय से पढ़ाई कर रही थी। रविवार होने के कारण दो सहेलियां घर गई हुई थीं और दो अन्य बाजार गई थीं। जब वे शाम को वापस लौटीं तो पाया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। काफी देर तक खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने वार्डन को इस बात की सूचना दी।

यह भी पढ़ें:Women's World Cup 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट मिले

वार्डन अमृता सिंह के मौके पर पहुंचने के बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर सब सन्न रह गए। छात्रा का शव खिड़की से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था। हैरान करने वाली बात यह थी कि खिड़की की ऊंचाई केवल साढ़े चार फीट थी और शव का आधे से अधिक हिस्सा जमीन पर था। इसके अलावा कमरे की दीवार पर लाल रंग से दो हथेलियों की छाप बनी थी, जिनके ऊपर लिखा था “सब मरोगे”। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने मामले की छानबीन शुरु कर दी। 

कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि शुरुआती तफ्तीश में यह आत्महत्या का मामला लगता है। लेकिन दीवार पर लिखे संदेश और घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या।” पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद छात्रावास में दहशत का माहौल है। छात्राएं डर के साये में हैं और कई अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें:नेपाल में भारी बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, अब तक 51 लोगों की मौत

मृतका के पिता पुरुषोत्तम जायसवाल ने सवाल उठाया कि जिस तरह से शव संदिग्ध हालात में मिला है, उससे यह कहना मुश्किल है कि यह आत्महत्या है या हत्या। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। हॉस्टल इंचार्ज अमृता सिंह और छात्रा की सहेली संतोषी सेन ने बताया कि कल्पना शांत स्वभाव की थी और उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। वह पढ़ाई में मन लगाती थी और उसका व्यवहार भी बिल्कुल नॉर्मल था। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़ी सभी परिस्थितियों की गहराई से जांच की जा रही है। दीवार पर लिखे संदेश और अन्य सबूतों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।