नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पुलिस ने राजस्थान के ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये गुरुवार को बिना नंबर वाली प्लेट के लग्जरी कार विटारा ब्रेजा से जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने वाहन रोककर छानबीन की। आरोपियों की कार से इस दौरान 191 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के जावद थाना क्षेत्र की नायगांव पुलिस चौकी ने एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार से ड्रग तस्कर 191 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा लेकर कर जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नायगांव पुलिस ने गुरुवार सुबह नीमच-निम्बाहेड़ा हाईवे पर नयागांव रेलवे फाटक की नाकाबंदी कर दी।

यह भी पढे़ं: पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक दिख रहा धुआं, दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद

पुलिस को जब बिना नंबर वाली विटारा ब्रेजा कार से दो लाेग आते दिखे तो उन्हें दबोच लिया। कार से 11 काले प्लास्टिक के कट्टों में डोडाचूरा बरामद करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। नीमच पुलिस ने बताया कि बिना नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार विटारा ब्रेजा से बरामद किए डोडा चूरा की तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

191 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद होने के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों ड्रग तस्करों की शिनाख्त क्रमशः 27 वर्षीय कार चालक किशनलाल और 25 वर्षीय उसके साथी शिवलाल उर्फ सत्यनारायण के रूप में हुई है। किशनलाल राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गुरजनिया गांव का रहने वाला है, जबकि शिवलाल भी चित्तौड़गढ़ जिले के दड़वा गांव का निवासी है।