पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक दिख रहा धुआं, दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद

धार में पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिग्नेट पाइप कंपनी में आग लगी है। इसका धुआं करीब 5 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। दमकल की 12 गाड़ियां, एसडीआरएफ और तीन थानों की पुलिस मौके पर हैं।

Updated: Apr 11, 2025, 03:04 PM IST

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग देर रात करीब 2.30 बजे लगी और तब से इस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। यहां बड़ी संख्या में पाइप रखे हुए थे जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पांच किमी दूर से ही धुआं दिखाई दे रहा है।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 12 गाड़ियां, एसडीआरएफ और तीन थानों की पुलिस मौके पर हैं। लपटों पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। जेसीबी की मदद से रेत और मिट्‌टी की दीवार बनाकर आग को फैलने से रोका जा रहा है। 

यह भी पढे़ं: स्वच्छ शहर इंदौर में बढ़ा वायु प्रदूषण, गर्मी में AQI लेवल और बिगड़ने की आशंका

पीथमपुर के करीब 70 फायर फाइटर, 150 से ज्यादा नगर पालिका के कर्मचारी, एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर, तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला, थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी और पीथमपुर थाने की पुलिस आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। फोम डालकर आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।

एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि आग देर रात करीब ढाई बजे लगी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है। कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं हैं। मामले पर पीथमपुर तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह ने कहा कि फोम और दमकल की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। कुछ ही देर में आग पूरी तरह बुझा ली जाएगी। इसमें 25 डंपर रेत का इस्तेमाल भी किया गया है।