मध्य प्रदेश। उमरिया जिले से उल्टी-दस्त का प्रकोप सामने है। दरअसल यहां जिला मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित मरदरी गांव में इस प्रकोप से एक महिला की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने सात अन्य पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं जिले में स्वास्थ्य विभाग की आठ सदस्यीय टीम तैनात की गई हैं।
बता दें 50 वर्षीय शांतिबाई प्रति मुनीम की मृत्यु के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में रामकली, चंद्रकाली, सुलोचना, श्यामाबाई, मीनाबाई सहित दो अन्य ग्रामीण भी शामिल हैं। जिसने जिले के ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों को जागरूक करने की सलाह भी दे रहा है।
यह भी पढेंː MP में आज निकलेगा मोहर्रम का जुलूस, भोपाल में यातायात व्यवस्था में रहेगा ये बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वीएस चंदेल ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया गांव में टीम डोर टू डोर सर्वे कर रही है। सभी ग्रामीणों को साफ पानी उबालकर पीने की सलाह दी। साथ ही यदि किसी ग्रामीण को उल्टी दस्त के लक्षण दिखते हैं। तो उन्हें तुरंत स्वास्थ्य विभाग या जिला अस्पताल में संपर्क करने को कहा गया है। आगे चंदेल ने बताया की स्थिति कंट्रोल में है और वह खुद इस पूरे मामले की निगरानी में जुटे हैं। स्वास्थ्य विभाग गांव में सभी लोगों को जागरूक करने के साथ ही जरूरी दवाई भी उपलब्ध कर रही हैं।