MP में आज निकलेगा मोहर्रम का जुलूस, भोपाल में यातायात व्यवस्था में रहेगा ये बदलाव

भोपाल में आज मोहर्रम जुलूस निकाला जाएगा। इसके लिए शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। शहर में आज कई इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती होगी। साथ ही प्रशासन सीसीटीवी‌ कैमरों, ड्रोन की मदद से हर गतिविधि पर निगरानी रखेगी।

Publish: Jul 06, 2025, 01:11 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

भोपाल। एमपी में आज 6 जुलाई को मोहर्रम का जुलूस निकलेगा। मोहर्रम जुलूस के लिए पुलिस- प्रशासन ने भोपाल के कुछ मार्गों को डाइवर्ट किए हैं। व्यवस्था की देखरेख के लिए शहर में आज भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। सड़कों पर सुबह से 'या हुसैन, या हुसैन' की सदाएं का गूंजना शुरू हुआ। पुलिस ने इस मौके पर आमजन से सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर राजधानी में चार बड़े जुलूस निकाले जाएंगे। जो पीर गेट क्षेत्र में आकर मिलेंगे।


शहर में आज दोपहर 12 बजे इमामी गेट से जुलूस शुरू होगा। जो पीर गेट, भवानी चौक, रॉयल मार्केट हमीदिया अस्पताल होते हुए करबला तक जाएगा। पुलिस बल आज चप्पे - चप्पे  पर भारी संख्या में सुरक्षा देगा। जिसमें रॉयल मार्केट, शाहजहांनाबाद, कोहेफिजा के साथ ही कई क्षेत्रों में पुलिस बल सुरक्षा देगी। इसके साथ ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों की मदद से से भी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। 

यह भी पढ़ेंː नरसिंहपुर में भारी बारिश से होशंगाबाद को जोड़ने वाली स्टेट हाइवे की पुलिया धंसी, आवागमन पूरी तरह ठप


वहीं भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, रॉयल मार्केट, भोपाल टॉकीज, शाहजहांनाबाद सहित कोहेफिजा तिराहा पर सभी प्रकार के माल वाहक, भारी व व्यवसायिक प्राप्त वाहन का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके मद्देनजर राजा भोज हवाई अड्डे की ओर आवागमन करने वाली गाड़ियां भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा से होकर आना- जाना कर सकेंगे। वहीं राजा भोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले लोग प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास, भानपुर, करौंद चौराहा, गांधीनगर तिराहा होकर गुजर सकेंगे।