सतना। मध्य प्रदेश के सतना से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने ढाई साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं अब इसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी नें मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधा है।
जीतू पटवारी नें एक्स पर लिखा, ‘अब सतना में भी ढाई साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का दिल दहलाने वाला मामला। मुख्यमंत्री मोहन यादव आप कब समझेंगे कि भाजपा के सबसे असफल सीएम के रूप में आपकी नाकामी की कीमत प्रदेश की बेकसूर मासूम चुका रही हैं? लाड़लियों का जीना दुश्वार करने वाली ऐसी शर्मनाक घटनाएं कब थमेगीं?'
यह भी पढ़ें: भोपाल के विंध्याचल भवन में लगी आग, कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक
मामला सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को एक युवक ने ढाई साल की बालिका से दुष्कर्म कर दिया। पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म का आरोप आकाश सोनी नामक 35 वर्षीय युवक पर है। उसका घर बालिका के मकान के पास ही है। जब परिजन गुरुवार देर शाम को बालिका को लेकर थाने पहुंचे और बताया कि उन्हें बच्ची रोती हुई सीढ़ियों पर मिली थी। आकाश ने उसके साथ कुछ गलत किया है। पुलिस आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बालिका को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह आए दिन कॉलोनी में गाड़ियों में तोड़फोड़ करते रहता है। कई बार लोगों का सामान भी इधर-उधर फेंक देता है। लोगों ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।