गुना। मध्य प्रदेश के गुना से फरार पुलिस कर्मियों पर सीबीआई ने इनाम घोषित किया है। सीबीआई ने बुधवार को जारी सूचना में बताया कि सीबीआई को फरार  म्याना थाने के तत्कालीन टीआई संजीत सिंह व एएसआई उत्तम सिंह की तलाश है। दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।

पूरा मामला साल 2024 को जिले के म्याना थाने पुलिस कस्टडी में आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत से जुड़ा हुआ है। दरअसल, 15 जुलाई 2024 को बीलाखेड़ी के रहने वाले देवा की शादी थी। 14 जुलाई की शाम को उसकी बारात गुना के लिए रवाना होने वाली थी, इसके पहले शाम 4.30 बजे पुलिस गांव में पहुंची और देवा और उसके चाचा गंगाराम को अपने साथ ले गई। पुलिस को एक चोरी के मामले में इन दोनों से पूछताछ करनी थी। इसी दिन शाम को परिवार वालों को पता चला कि देवा की मौत हो गई है। इसके बाद हंगामा मच गया।

हिरासत में मौत के बाद म्याना थाने के टीआई संजीत सिंह , ASI उत्तम सिंह कुशवाहा फरार हो गए। दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है। अब तक तीन आरोपियों उपनिरीक्षक देवराज सिंह परिहार, नगर निरीक्षक जुबैर खान और एक अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। फरार पुलिस कर्मियों की सूचना देने वालों को दो-दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

बता दें कि 23 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई थी। आरोपी टीआई और एएसआई की गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट सीबीआई को फटकार लगा चुका है। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि लाचारी का बहाना न बनाएं। आपकी बेबसी सिर्फ सुरक्षा का बहाना लग रही है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीआई अन्य केस में मिनटों में गिरफ्तारी करती है, पर अपने मामले में आरोपी नहीं पकड़ पा रही है। इसके बाद जांच एजेंसी सक्रिय हुई और आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया।