उज्जैन के नागदा में साधु को निर्वस्त्र कर पीटा, अरुण यादव बोले- भाजपा के राज में संत भी सुरक्षित नहीं

भाजपा नेता सुल्तान सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण शेखावत ने उज्जैन जिले के नागदा में साधु गोपाल दास की लंगोट उतारकर नग्न किया एवं उसके बाद मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

Updated: Sep 07, 2024, 07:14 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों की गुंडागर्दी कम नहीं हो रही है। छतरपुर के बाद अब उज्जैन जिले से गुंडागर्दी की घटना सामने आई है। यहां भाजपा नेता के भाई द्वारा एक साधु को नग्न कर पीटा गया। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है।

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'भाजपा का सनातन विरोधी चेहरा एक बार फिर हुआ उजागर। भाजपा के राज में अब साधु - संत भी सुरक्षित नहीं है, भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण शेखावत एवं विक्की शुक्ला ने उज्जैन जिले के नागदा में साधु गोपाल दास जी की लंगोट उतारकर नग्न किया एवं उसके बाद मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।'

दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुल्तान सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण सिंह ने अपने गुर्गों के साथ गुरुवार शाम को आश्रम जा रहे साधु को निर्वस्त्र करके पीटा था। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा नेता शेखावत के परिजनों द्वारा आश्रम के साधु त्यागी महाराज को समझाकर मामले को दबाने का प्रयास भी किया, लेकिन साधु-संतों के आक्रोश पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

गुना जिले के मंगावली के मूल निवासी साधु गोपालदास ने उज्जैन के बिरलाग्राम पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को वह त्यागी महाराज के आश्रम जा रहे थे। रास्ते में लक्ष्मण सिंह शेखावत और उनके साथी विक्की शुक्ला ने उन्हें रोककर पैसे मांगे, मना करने पर अभद्रता करने लगे। 

इसका विरोध किया तो दोनों ने कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। लंगोट निकालकर फेंक दिया और जमकर मारपीट करते हुए झोले में 1500 रुपये निकाल लिए। जैसे-तैसे भागकर त्यागी के आश्रम पहुंचे। बहरहाल, मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है।