इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक भीषण सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोगों की दुर्घटनास्थल पर मौत हो गई। ये सड़क हादसा इंदौर-खंडवा हाईवे पर सिरमोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कनाड और सिमरोल के बीच भेरू घाट पर हुआ। सिमरोल पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर जिला अस्पताल भेज दिया है। तीनों मृतक इंदौर से खंडवा जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
सिमरोल थाना प्रभारी रामनरेश भदौरिया ने बताया कि घटना सोमवार देर रात डेढ़ बजे की है। 15वीं बटालियन इंदौर में पदस्थ दो आरक्षक कुलदीप व धर्मेंद्र और तीसरा व्यक्ति विनोद देर रात तीनों नई कार से खंडवा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कनाड गांव के पास सामने से अंध गति से आ रही आयशर ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलकर कार को टक्कर मार दी। इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट किया कि इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।