इंदौर। जहरीली शराब सप्लाई मामले के मुख्य आरोपी राहुल बोराड़े उर्फ बंटी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि उसने थाने पहुंचते ही उसने उल्टियां करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने शनिवार को उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल शुक्रवार को सपना और पैराडाइज बार में जहरीली शराब से मौतों के मामले में बंटी ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। जेल पहुंचते ही बंटी की तबीयत खराब हो गई थी। जहां हालत बिगड़ने पर पुलिस उसे लेकर MY अस्पताल पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है, पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले से ही कुछ खाकर आया था, जेल के बाहर ही उसकी तबीयत खराब हुई थी।

राहुल उर्फ बंटी की मौत से जहरीली शराब मामले की कई परतें खुलने से रह गई हैं। राहुल ही वह शख्स था जो नकली शराब सप्लायर का भेद खोल सकता था। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसे मारने की साजिश की गई है। वहीं इस संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

और पढें: रॉयल स्टैग ब्रांड की बोतल में बिक रही है नक़ली शराब, पुलिस अधीक्षक ने किया सावधान

दरअसल सपना और पैराडाइज बार में जहरीली शराब परोसने के मामले में राहुल उर्फ बंटी का नाम सामने आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल लंबे समय से पप्पू खटीक नामक शराब तस्कर के साथ काम कर रहा था। इंदौर में पप्पू खटीक के खिलाफ शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। इंदौर के सपना और पैराडाइज बार में नकली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हुई थी। मामले सामने आने पर इंदौर पुलिस और आबकारी विभाग ने बार में दबिश दी थी। दोनों बार संचालकों ने शुक्रवार को पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि वे दुकानों के अलावा शराब तस्करों से भी माल मंगवाते थे। तस्करों से सस्ते में शराब मिलती थी, बाजार रेट से 200 से ढाई सौ रुपए सस्ते में शराब मिलने की बात उन्होने कही थी। 

और पढें: नकली शराब पर चौतरफा घिरी सरकार, मौतों के बाद गृह मंत्री ने कहा, कड़ा कानून बनाएंगे

दोनों बार संचालकों की निशानदेही पर पुलिस को बंटी उर्फ राहुल के बारे में पता चला था। नामक तस्कर से शराब खरीद कर सप्लाई करता था। वहीं पुलिस को खंडवा के कालका प्रसाद, कालका लक्की उर्फ गौरव और सनावद निवासी रोहित के बारे में पता चला था, इन पर आरोप है कि ये तस्करों के साथ मिलकर नकली शराब तैयार करते थे। आरोपियों के ठिकाने से खरगोन पुलिस ने अंग्रेजी शराब के नकली टैग, बॉक्स पेपर, नकली स्टीकर, ढक्कन, होलोग्राम, हैंड होल्डिंग मशीन, स्प्रीट समेत अन्य सामन के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था।