भोपाल। शिवराज सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह अपनी वाचाल प्रवृत्ति के कारण बुरे फंस गए हैं। विवादास्पद बयान पर सार्वजनिक क्षमा याचना के बाद भी बीजेपी मंत्री की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनकी ओर से सार्वजनिक माफी मांगी है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिसाहूलाल को सीएम हाउस तलब किया गया है।



रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडी शर्मा ने आज सार्वजनिक रूप से कहा कि, 'प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं आपसे माफी मांगता हूं। बिसाहूलाल के बयान से यदि किसी भी समाज की भावनाएं आहत हुई है तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यह नहीं होना चाहिए।'



यह भी पढ़ें: बिसाहूलाल की माफी करणी सेना के लिए नाकाफी, भाजपा मुख्यालय में घुसकर मंत्री को घेरा



बताया जा रहा है कि बिसाहुलाल सीएम के घर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी सीएम हाउस पहुंचे हैं। ऐसे में तय है कि सीएम उन्हें आज कड़ी फटकार लगने वाले हैं। बिसाहूलाल से इस्तीफ़ा लेने की भी अटकलें हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी राजपूत समाज को नाखुश करने का रिस्क नहीं ले सकती। क्योंकि 2018 विधानसभा चुनाव में मिली हार में भी राजपूतों की नाराजगी को बड़ा फैक्टर माना गया था। 





उधर करणी सेना बिसाहूलाल सिंह को कैबिनेट से हटाने की मांग पर अड़ी हुई है। करणी सेना ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जबतक उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया नहीं जाता तबतक वे विरोध करते रहेंगे। कल करणी सैनिकों ने भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर में घुसकर काफी बवाल किया था। गनीमत रही कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बिसाहूलाल को आक्रोशित भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, करणी सैनिक इसके बाद बीजेपी मंत्री के घर भी गए थे। बिसाहूलाल के आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वे कहीं बाहर निकलने से बच रहे हैं।



यह भी पढ़ें: प्रदेशभर में विरोध के बाद बैकफुट पर आए BJP मंत्री, क्षमा याचना करते हुए जारी किया बयान



करणी सैनिकों ने ऐलान किया है कि बीजेपी के बड़बोले मंत्री जहां भी जाएंगे उनका मुंह काला किया जाएगा और जूतों की माला पहनाई जाएगी। करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने बिसाहूलाल को चंबल में कदम नहीं रखने की धमकी दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि मंत्री का जूतों से स्वागत करने वाले शख्स को 1 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। बता दें कि अनूपपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिसाहूलाल ने कहा था कि, 'ठाकुर लोग अपने घर की महिलाओं को घर के बाहर नहीं निकलने देते। ठाकुरों की महिलाओं को घर से पकड़कर बाहर निकालो। तभी समाज में समानता आएगी।'