श्रीनगर/नई दिल्ली। संविधान दिवस के अवसर पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।  महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार के संविधान दिवस मनाने को हास्यास्पद करार दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि मोदी सरकार बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे पर चलते हुए संविधान को कमज़ोर करती जा रही है, ऐसे में उसका संविधान दिवस मनाना हास्यास्पद लगता है।  

ऐसी सरकार के सामने हिटलर का साम्रज्य भी शर्मसार हो जाए 
महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपरोक्ष रूप से हमला बोला है। प्रधानमंत्री मोदी का सीधे नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली के सामने हिटलर की तानाशाही भी शर्मसार हो जाएगी। महबूबा मुफ्ती ने कहा, सीएए ( नागरिकता संशोधन अधिनियम ), एनआरसी और लव जिहाद जैसे कानून बनाकर बीजेपी देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन करने पर तुली हुई है। यह सभी कानून देश के संवैधानिक ढांचे पर ऐसा हमला हैं, जो हिटलर की तानाशाही को भी शर्मसार कर देंगे।

यह भी पढ़ें : डीडीसी में नामांकन के बाद पीडीपी के युवा नेता गिरफ्तार, खुद राजनाथ सिंह कर चुके हैं वहीद पर्रा की तारीफ

इससे पहले महबूबा मुफ्ती अपनी पार्टी के युवा नेता वहीद पर्रा की गिरफ्तारी के मामले में भी बीजेपी पर हमला बोल चुकी हैं। महबूबा मुफ़्ती का आरोप है कि युवा नेता को राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि वहीद पर्रा को डीडीसी के चुनावों में नामंकन दाखिल करने के ठीक अगले ही दिन एनआईए ने आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में समन जारी किया और फिर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया। दिलचस्प बात यह है कि खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री रहते हुए वहीद पर्रा की तारीफ कर चुके हैं।