बेंगलूरु। कर्नाटक में एक बार फिर से सियासी उथल-पुथल की शुरूआत हो गई है। कांग्रेस ने राज्य की करीब 14 महीने पुरानी येदियुरप्पा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया है। कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया की तरफ से दिए गए इस नोटिस में कर्नाटक की बीजेपी सरकार के प्रति अविश्वास जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की गई है।

विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े ने अविश्वास प्रस्ताव को आगे की प्रक्रिया के लिए स्वीकार कर लिया है और कहा है कि इस पर चर्चा के लिए तारीख और समय शनिवार को तय किया जाएगा। सिद्धारमैया ने कहा कि मौजूदा येदियुरप्पा सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है। इसके साथ ही सरकार के मंत्रियों पर भी किसी को विश्वास नहीं है, इसलिए उन्हें सरकार में रहने का कोई हक नहीं है। सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस के इस कदम को ‘‘राजनीतिक हथकंडा’’ बताया और कहा कि विपक्ष के पास इतना संख्या बल नहीं है कि वो सरकार गिरा सके। 

हम आपको याद दिला दें कि बीजेपी ने पिछले साल जुलाई में कांग्रेस और जेडीएस की साझा सरकार का तख़्ता पलट करके अपनी सरकार बनाई थी।