बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में गुरुवार को हुए हत्याकांड में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह आरोपी धीरेन्द्र सिंह के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि धीरेन्द्र ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी। उन्होंने कहा है कि अगर कोई किसी के मां बाप, भाई-बहन और बहू को मारेगा तो उस पर प्रतिक्रिया तो होगी। बीजेपी विधायक ने कहा कि पूरे घटनाक्रम में जिसे आरोपी बताया जा रहा है, उसके पिता को विरोधियों ने डंडों से मारा था। विधायक का कहना है कि क्रिया की प्रतिक्रिया तो होगी ही।  

दरअसल गुरूवार की दोपहर बलिया के दुर्जनपुर और हनुमानगंज में दो दुकानों के लिए पंचायत की बैठक बुलाई गई थी। इन दो दुकानों के लिए 4 स्वयं सहायता समूहों ने आवेदन किया था। पंचायत के दौरान एसडीएम सुरेश पाल, सीओ चंद्रकेश सिंह और बीडीओ समेत पूरी पुलिस फोर्स मौजूद थी। इसके बावजूद दोनों पक्षों में हुए विवाद के दौरान धीरेन्द्र सिंह ने जय प्रकाश उर्फ़ गामा पाल को सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि गोली चलाने वाला धीरेन्द्र सिंह बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का समर्थक है। वो आर्मी से रिटायर्ड है। मृतक के भाई ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के रवैये पर भी सवाल खड़ा किया। उसका कहना है कि घटनास्थल पर दस सिपाही और दो महिला सिपाही मौजूद थे। लेकिन पुलिस वालों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की जगह उसे बचाने में ही पूरी मदद की। यहां तक कि धीरेन्द्र सिंह के गोली चलाने के बाद पुलिस ने उसे घेरा तो ज़रूर लेकिन मौका देखते ही उसे फरार कर दिया।   

पुलिस ने धीरेन्द्र सिंह के भाई और उसके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन आरोपी धीरेन्द्र सिंह अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। उधर गाँव के लोग मृतक के परिवार को मुआवज़ा देने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।