नई दिल्ली। बिहार चुनाव के साथ ही छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की आठ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी हुए हैं। एक केंद्र शासित प्रदेश समेत कुल सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं। जिन राज्यों की विधानसभा सीटों के लिए 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी, उनमें बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, तेलंगाना और मिजोरम की एक-एक विधानसभा सीटें हैं।

राजस्थान की अंता (बारां) सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली। कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने 15 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की। बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल समन दूसरे नंबर पर रहे जबकि निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा भाया तीसरे नंबर पर रहे। दरअसल एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बीजेपी विधायक कंवर लाल मीणा को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद यह उपचुनाव जरूरी हो गया था।

तेलंगाना की जुबली हिल्स से भी कांग्रेस को जीत मिली। पहले ये सीट राज्य के पूर्व सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस के पास थी। यहां कांग्रेस के नवीन यादव 98,988 वोट के साथ 24,729 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। BRS की मगंटी सुनीता गोपीनाथ को 74,259 वोट मिले।

उधर, पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत ली है। AAP के उम्मीदवार हरमीत संधू ने 12,091 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें कुल 42649 वोट मिले। हरमीत संधू चौथी बार यहां से विधायक चुने गए हैं। थोड़ी देर में इसका औपचारिक ऐलान होगा।

जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। भाजपा की देवयानी राणा ने 42350 वोट हासिल किए जबकि प्रतिद्वंदी पूर्व शिक्षा मंत्री हर्षदेव सिंह ने 17703 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने हर्षदेव सिंह को 24 हजार 647 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।

नागरोटा से नई चुनी गई BJP विधायक देवयानी राणा ने कहा, 'मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि जिस तरह नागरोटा ने राणा साहिब (मेरे पिता, स्व. देवेंद्र सिंह राणा) को आशीर्वाद दिया था, आज उन्होंने परिवार की तरह मेरा भी आशीर्वाद दिया। मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगी। जब BJP चुनाव लड़ती है, तो जीत के लिए ही लड़ती है। इसका उदाहरण आप नागरोटा और बिहार के नतीजों में देख सकते हैं।' 

इसके अलावा बडगाम में महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। ओडिशा की नुआपाड़ा में बीजेपी आगे चल रही है। झारखंड की घाटशिला सीट से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं।