नई दिल्ली। आयकर विभाग की रडार पर अब चीनी मोबाइल कंपनियां आ गईं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मोबाइल निर्माता कंपनी Oppo और Xiaomi के ठिकानों पर छापेमारी की है।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में छापेमार कार्रवाई शुरू की है। आईटी की टीम ने ओप्पो और शाओमी से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों, डायरेक्टर्स, CFO समेत अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं।

यह भी पढ़ें: समाप्त हुआ संसद का शीतकालीन सत्र, एक दिन पहले ही दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनियों पर भारत में यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है जब कल ही नेपाल सरकार ने कई चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था। इसके साथ ही नेपाल के एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रॉजेक्‍ट में चीनी कंपनियों के हिस्‍सा लेने पर भी रोक लगा दी गई है।