लिखकर देता हूं, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी, दिल्ली में पत्रकारों से बोले राहुल गांधी

बॉर्डर पर जो हो रहा है उसे मत छिपाईए, मोदी सरकार कंफ्यूजन में है की क्या करें, चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं, ये खतरनाक है: दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बोले राहुल गांधी

Updated: Jan 01, 2023, 06:28 AM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को AICC मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने मध्य प्रदेश को लेकर बड़ा दावा किया। राहुल गांधी ने कहा कि, ' मैं एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और बीजेपी वहां दिखाई नहीं देगी। मध्य प्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि बीजेपी ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश गुस्से में है।'

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यह उनकी 9वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस है। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार कंफ्यूजन में है की क्या करें। चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं, ये खतरनाक है। चीन के मामले पर वह देश से सच्चाई छिपा रहे हैं। मैं जब सरकार की बात करता हूं तो वे कहते हैं कि सेना की बात कर रहे हैं। सरकार और फौज में फर्क है।

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस के शुरुआत में कहा कि, 'भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हम सबको बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला है। बहुत अच्छा तजुर्बा इस दौरान रहा है। हम सब जानते हैं कि देश में जो डर, नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है, उसके खिलाफ यह यात्रा है। मुझे लगता है कि काफी कामयाब यात्रा रही है अभी तक जो शायद हमने सोचा भी नहीं था, उससे ज्यादा इस यात्रा ने अभी तक हासिल कर लिया है।भारत जोड़ो यात्रा अभी तक सफल रही है।'

राहुल गांधी ने उस बात का भी जवाब दिया है, जिसमें सीआरपीएफ की ओर से एक चिट्ठी में कहा गया था कि राहुल गांधी ने कई बार प्रोटोकॉल को तोड़ा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस पर कहा कि जब उनके वरिष्ठ नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं जाती। उनके नेताओं ने रोड शो किए, खुली जीप में गए जो प्रोटोकॉल के ख़िलाफ़ है। उनके लिए प्रोटोकॉल अलग, मेरे लिए अलग। CRPF जानती है कि मेरे लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी एक सवाल हर छाया रहा वो था राहुल गांधी की टीशर्ट को लेकर, जिस पर अब राहुल गांधी ने जवाब भी दिया। दरअसल, जब राहुल गांधी ने पूछा गया कि आप सर्दी में भी सिर्फ टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं तो इसकी क्या वजह है, जिस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि, टी-शर्ट को लेकर इतना बवाल क्यों है? मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि मुझे सर्दी से डर नहीं लगता। मुझे सर्दी नहीं लगती है, इसीलिए स्वेटर नहीं पहनता हूं। अगर सच कहूं तो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभी तक मुझे ठंड नहीं लगी, जैसे ही मुझे ठंड लगना शुरू हो जाएगी, मैं स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा।