कुछ दिन पहले ही चीन से लौटे एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अगली फ्लाइट के लिए उड़ान भरने से 72 घंटे पहले हुई जांच में इन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। फिलहाल एयर इंडिया के ये पांचों पायलट मुंबई में हैं, रिपोर्ट आने के बाद उन्हे मेडिकल निगरानी में रखा गया है।

केंद्र सरकार विदेश में फंसे लोगों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन चला रही है। इसके अलावा कोरोना लॉकडाउन के बीच देश के दूर दराज के इलाकों मे जरूरी समान और दवाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी भी एयर इंडिया ही बखूबी निभा रहा है । इस मिशन के तहच विदेशों से लगातार भारतीयों की एयर इंडिया के विमान वापसी कराई जा रही है। पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है।