मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण बीते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है और 5 लापता हैं।
महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई है। नांदेड़ जिले में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ की कुल 18 टीमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात हैं, साथ ही एसडीआरएफ की 6 टीमें भी तैनात हैं।
एसडीआरएफ ने नांदेड़ जिले के मुखेड़ तालुका में 293 लोगों को बचाया है। पिछले 24 घंटों में, बीड में 1 व्यक्ति की मौत, मुंबई में 1 व्यक्ति की मौत और 3 घायल, और नांदेड़ में 4 लोगों की मौत और 5 लापता हैं। लगातार बारिश के कारण आज तीसरे दिन भी मुंबई में स्कूल, कॉलेज, सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
मुंबई में लगातार हो रही तेज बारिश ने जीवन को पटरी से उतार दिया। तेज बारिश में जलभराव की समस्या ने ऐसी मुसीबत खड़ी कर दी कि लोगों का घरों निकलना मुहाल हो गया। मुंबई लोकल के साथ पश्चिम रेलवे की सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है। नालासोपारा और वसई रोड स्टेशन के बीच पानी भरने के कारण मंगलवार और बुधवार को करीब 100 लोकल ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। 250 से ज्यादा फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है। इसकी वजह से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।