नई दिल्ली/पटना। पोस्टल बैलेट यानी डाक मतपत्रों की गिनती को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने नया बदलाव किया है। नए बदलाव के तहत अब पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के बाद ही ईवीएम के वोट गिने जाएंगे।

चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम/VVPAT की दूसरी आखिरी (सेकेंड लास्ट) राउंड की गिनती केवल तभी शुरू होगी, जब डाक मतपत्रों की गिनती पूरी हो जाएगी। अब तक डाक मतपत्रों की गिनती से पहले ईवीएम की गिनती संभव थी, मगर अब डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद ही VVPAT की गिनती सुनिश्चित होगी।

दरअसल काउंटिंग के दिन बैलट की गिनती सुबह 8:00 बजे शुरू होती है, जबकि EVM काउंटिंग 8:30 बजे की जाती है। अभी तक यह होता था कि कई सेंटर पर मशीन से काउंटिंग जल्दी पूरी हो जाती थी, जबकि बैलट में समय लगता था।

अब चुनाव आयोग के नए नियम के अनुसार, बैलट की गिनती बाकी होने पर EVM के सेकेंड लास्ट राउंड की काउंटिंग को रोक दिया जाएगा। तब तक बैलट की काउंटिंग को पूरा करना होगा। इलेक्शन कमीशन ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी करके इसकी जानकारी दी। नए नियम की शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव से होगी।