केरल के कासरगोड में भीषण हादसा, मंदिर में आतिशबाजी के दौरान धमाका, 150 से ज्यादा घायल

केरल के कासरगोड जिले में एक मंदिर में पटाखों के हादसे में कम से कम 154 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है।

Updated: Oct 29, 2024, 09:19 AM IST

केरल के कासरगोड में बड़ा हादसा हुआ है। यहां अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में सोमवार रात करीब 12:30 बजे आतिशबाजी के दौरान भीषण धमाका हुआ। इस धमाके में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कासरगोड पुलिस ने बताया कि इनमें 8 लोगों की हालत गंभीर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के लिए 1500 लोग जुटे थे। यहां आतिशबाजी की जा रही थी, जिससे उठी चिंगारी पटाखों के स्टोरेज एरिया तक पहुंची, जहां आग लगने से ब्लास्ट हो गया।

इस स्टोरेज एरिया में 25 हजार रुपए के पटाखे रखे थे। हादसे को लेकर मंदिर कमेटी के 2 मेंबर्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मंदिर कमेटी ने पटाखे जलाने और आतिशबाजी के लिए लाइसेंस भी नहीं लिया था।

स्थानीय CPI-M विधायक एम. राजगोपाल ने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने घटना के कारण जानने के लिए जिला कलेक्टर से भी बात की। राजगोपाल ने कहा कि पटाखे कम तीव्रता के थे, लेकिन पटाखों की चिंगारी उस जगह पर गिरी, जहां अन्य पटाखे रखे गए थे। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।