मुझे गिरफ्तार करना हो तो नादिया आ जाओ, NCW की शिकायत पर बोलीं महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि अगर आपको अगले 3 दिनों में त्वरित गिरफ्तारी करने के लिए मेरी जरूरत पड़े तो मैं नादिया में हूं।

Updated: Jul 06, 2024, 06:26 PM IST

नई दिल्ली। TMC सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर उनकी एक टिप्पणी को लेकर बवाल हो रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने महुआ के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इसपर अब टीएमसी सांसद की भी प्रतिक्रिया आई है।

महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए एक्स पोस्ट किया, 'दिल्ली पुलिस कृपया इन स्वत: संज्ञान आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करें। अगर आपको अगले 3 दिनों में त्वरित गिरफ्तारी करने के लिए मेरी जरूरत पड़े तो मैं नादिया में हूं। मैं अपना छाता खुद पकड़ सकती हूं।' 

दरअसल, 4 जुलाई को राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ने उन महिलाओं से मिलने के लिए हाथरस का दौरा किया, जो उस दुखद भगदड़ के दौरान घायल हो गई थीं। अपनी यात्रा के दौरान, शर्मा को भगदड़ वाली जगह पर किसी के साथ छाता पकड़े हुए देखा गया था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिस पर यूजर्स ने उनकी खुद छाता पकड़ने में असमर्थता पर सवाल उठाते हुए काफी आलोचना की। इसपर टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा ने शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने बॉस का पायजामा पकड़ने में बहुत व्यस्त हैं।

टीएमसी सांसद की इस टिप्पणी से एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा नाराज हो गईं। शर्मा ने टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा को 'ट्रोल' कहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'उन्हें (महुआ मोइत्रा) अपने काम में दिलचस्पी नहीं है, बल्कि सिर्फ लोगों को ट्रोल करने में दिलचस्पी रखती हैं.. और मैं अपना समय ट्रोलर्स को नहीं देती।' एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज की है, और संसद में लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि मोइत्रा द्वारा की गई टिप्पणी, कड़े शब्दों में निंदनीय है और एक संसद सदस्य होने के नाते, यह उनके लिए अशोभनीय है।