Israel Hamas War: गाजा के एक और स्कूल पर इजरायली हमला, 30 की मौत और 100 से अधिक घायल

इज़रायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने मध्य गाजा में खदीजा स्कूल परिसर के अंदर हमास कमांड और कमांड सेंटर को निशाना बनाया था।

Updated: Jul 27, 2024, 07:43 PM IST

गाजा। गाजा में इजरायली सेना ने एक और बड़ा हवाई हमला कर दिया है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मध्य गाजा के दीर अल बलाह में एक स्कूल पर हुए इस इजरायली हमले में कम से कम 30 फिलिस्तीनी मारे गए। वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन लोगों पर हमला हुआ हैं, उनमें से ज्यादातर लोग विस्थापित होकर आए थे।

वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास कमांड सेंटर पर हमला किया था। इज़रायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने मध्य गाजा में खदीजा स्कूल परिसर के अंदर हमास कमांड और कमांड सेंटर को निशाना बनाया था। बयान में कहा गया है कि स्कूल का इस्तेमाल सैनिकों के खिलाफ हमले करने और हथियार रखने के रूप में किया जा रहा था। 

हालांकि, इजरायली सेना ने कहा कि हमले से पहले वहां के नागरिकों को आगाह किया गया था। हमले के बाद स्कूल परिसर में चारों तरफ खून ही खून देखा गया घायलों को एंबुलेंस की मदद से अल-अक्सा अस्पताल में ले जाया गया। वहीं कुछ घायल पैदल भी अस्पताल पहुंचे।

नागरिकों की मौत के लिए इजरायली सेना ने हमास आतंकियों को दोषी ठहराया है। इजरायली सेना का कहना है कि उसने ही स्कूल को आतंक का ठिकाना बनाया था, इसलिए उस पर हमला किया गया। इजरायली सेना ने हमास पर घनी आबादी वाले इलाकों, स्कूलों और अस्पतालों में आड़ के रूप में काम करने का आरोप लगाया है।