बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में में 5.31 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। राज्य के 2615 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। यहां मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है। चुनाव नतीजे 13 मई को आएंगे। राज्य में चुनावी कैंपेन के दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार, 40 फीसदी कमीशन, महंगाई, बेरोजगारी जैसे जनहित के असल मुद्दों पर फोकस रखा था। वहीं, भाजपा ने बजरंगबली, बजरंग दल, आतंकवाद को मुद्दा बनाकर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती दिखी। भाजपा अथवा कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर किंगमेकर बनने की कोशिश करेगी।