महाराष्ट्र में आज रात से नाइट कर्फ्यू, यूरोप से आने वाले किए जाएंगे क्वारंटाइन
Corona New Strain: ब्रिटेन में कोरोना की नई खतरनाक किस्म सामने आने के बाद एलान, 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक महाराष्ट्र में रहेगा रात का कर्फ्यू, यूरोप से आने वाले 14 दिन क्वारंटाइन में रखे जाएंगे

मुंबई। ब्रिटेन में कोरोना वायरस की नई और पहले से ज़्यादा खतरनाक बताई जा रही किस्म के सामने आने की खबर के बाद महाराष्ट्र के बड़े शहरों में आज रात से कर्फ्यू लगाने का एलान हो गया है। महाराष्ट्र सरकार ने यूरोप से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखने का फैसला भी किया है।
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से आए आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ब्रिटेन में नए कोरोना वायरस के कारण महामारी फिर से बढ़ने की आशंकाओं के मद्देनजर सोमवार को एक बैठक की। इस बैठक में एहतियाती कदम के रूप में नगर निगम के क्षेत्रों में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का फैसला किया गया।
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांच्या अध्यक्षतेखालील बैठकीत राज्यातील कोविड प्रतिबंधात्मक उपाययोजनांचा आढावा घेण्यात आला.
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) December 21, 2020
CM Uddhav Balasaheb Thackeray chaired a meeting to review the implementation of the preventive measures to mitigate the spread of coronavirus. pic.twitter.com/9HOGookj38
बयान में यह भी बताया गया है कि यूरोपीय और पश्चिम एशियाई देशों से राज्य के हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में भेजने का भी फैसला किया गया है। इसमें कहा गया है कि अन्य देशों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को घरों में ही क्वारंटाइन में रहना होगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा था कि राज्य में कोरोना नियंत्रण में होने के कारण वह राज्य में किसी भी नए लॉकडाउन या रात का कर्फ्यू लगाने के पक्ष में नहीं हैं। ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य को संबोधित करते हुए लोगों से दिशानिदेर्शों का पालन करने का आग्रह किया था और कहा कि अगले छह महीनों तक मास्क लगाना अनिवार्य है ताकि महामारी को समाप्त किया जा सके। ठाकरे ने कहा था कि विशेषज्ञ फिर से रात का कर्फ्यू या दूसरा लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में हैं, मगर वे इस तरह के कदम उठाने के समर्थन में नहीं हैं। लेकिन लगता है ब्रिटेन में नया कोरोना वायरस पाए जाने के बाद जनता के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,234 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद, कुल संक्रमितों की संख्या 18,99,352 पहुंच गई है। महामारी से 55 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 48,801 हो चुकी है