जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में बलाड रोड पर सुनील ट्रेडिंग कंपनी केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रेट गैस लीक हुई। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग बीमार हो गए। गैस के असर से लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और घबराहट होने लगी।

हादसे के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के आसपास का क्षेत्र खाली कराया और प्रभावित लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में गंभीर रूप से घायल फैक्ट्री मालिक व्यक्ति सुनील कुमार को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू (JLN) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, आमने-सामने से टकराईं दो मालगाड़ियां, दो लोको पायलट की मौत

डॉक्टर्स ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम JLN अस्पताल में किया जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत और एसपी श्याम सिंह अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों की स्थिति का जायजा लिया।

रिपोर्ट के अनुसार, टैंकर में 27 टन नाइट्रेट गैस थी, जिसमें से 18 टन पहले ही खाली हो चुकी थी। शेष 7 टन गैस रहते हुए किसी ने टैंकर का ढक्कन खोल दिया, जिससे अचानक गैस लीक होने लगी। गैस के प्रभाव से आसपास के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। मौके पर पहुंचे प्रशासन और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए टैंकर पर पानी डालकर ढक्कन बंद किया।