नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी। अब इनमें से किस सीट से वह सांसद रहेंगे इसका चयन करना कांग्रेस के लिए चुनौती है। राहुल गांधी खुद कह चुके हैं कि वे दुविधा में हैं। इसी बीच सियासी गलियारों में चर्चा है कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ सकते हैं। इतना ही नहीं यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ सकती हैं।

बताया जा रहा है कि रायबरेली सीट रखने के लिए यूपी के कांग्रेस नेता राहुल पर दबाब बना रहे हैं। अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भी कहा है कि राहुल रायबरेली रखें। राहुल रायबरेली और वायनाड दोनों जगह का दौरा कर वहां की जनता का धन्यवाद कर चुके हैं। वायनाड की जनता की भी मांग है कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़े। राहुल ने वायनाड में कहा है कि वो यहां से ऐसा उम्मीदवार देंगे कि वहां की जनता भी खुश हो जाएगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड में एक जनसभा में कहा, 'मैं आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं। मेरे सामने दुविधा यह है कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का। मुझे उम्मीद है कि वायनाड और रायबरेली दोनों ही मेरे फैसले से खुश होंगे।' केरल कांग्रेस अध्यक्ष  के सुधाकरन ने संकेत दिया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट छोड़ सकते हैं। सुधाकरन ने कहा कि हमें दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि राहुल गांधी, जिन्हें देश का नेतृत्व करना चाहिए, उनसे वायनाड में रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। हमें यह बात समझना चाहिए।

राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने की अटकलों के बीच वायनाड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में पोस्टर लगाए। साथ ही ये अपील की कि राहुलजी प्लीज हमें छोड़कर मत जाइए, अगर जाना पड़े तो अपनी बहन प्रियंका गांधी से कहें कि वह हमारा ख्याल रखें।