जयपुर। राजस्थान पंचायत चुनाव के तारीखों का एलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार (07 सितंबर) को प्रदेश के 3 हजार 848 ग्राम पंचायतों के पांच और सरपंच पद हेतु आम चुनाव के तारीखों की घोषणा की है। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि जिन ग्राम-पंचायतों में चुनाव होने हैं वहां 31 अगस्त तक के रिपोर्ट के अनुसार या तो एक भी एक्टिव कोरोना केस नहीं या बिल्कुल कम (नगण्य) हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक राजस्थान पंचायत चुनाव का मतदान चार चरणों में होगा। आयोग ने बताया है कि पहले चरण का मतदान 28 सितंबर को होगा। वहीं दूसरे, तीसरे व चौथे चरण का मतदान क्रमशः 4 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को होगा। बता दें कि इसके पहले कोरोना संक्रमण की वजह से पंच और सरपंच के लिए होने वाले आम चुनावों को टाल दिया गया था। 

आयोग ने जनवरी से मार्च महीने के दौरान प्रदेश के कुल 11,341 ग्राम पंचायतों में से 7,463 में चुनाव संपन्न करवाया था। शेष बचे 3,848 पंचायतों का चुनाव केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के कारण स्थगित करना पड़ा था। आयोग ने बताया है कि जिन पंचायतों में चुनाव होने हैं वहां 31 अगस्त तक या तो कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं हैं या बहुत कम (नगण्य) हैं। इन 3,848 सीटों पर होने वाले चुनाव में तकरीबन 1 करोड़ 28 लाख मतदाता हैं जिनमें पुरुषों की संख्या 67 लाख के करीब, महिलाओं की संख्या 61 लाख के करीब और थर्ड जेंडर के 74 मतदाता हैं।

Click: Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत ने दिया स्थानीय युवाओं को तोहफा

कोविड-19 महामारी को देखते हुए आयोग द्वारा मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या को 1100 के स्थान पर 900 रखा गया है। वहीं आवश्यकतानुसार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढाई गई है। साथ ही आयोग ने मतदान के समय में 1 घण्टे की वृद्धि की है ताकि मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान में सहूलियत हो। मतदान का समय सुबह 7.30 बजे से लेकर शाम 5.30 तक निर्धारित किया गया है।