मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले ने 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से यह तीसरी बार है जब किसी ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को ट्रैफिक कंट्रोल को एक मैसेज आया जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी। मीडिया सूत्रों ने बताया कि मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की। मैसेज करनेवाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा।
धमकीभरा मैसेज मिलने के बाद वर्ली में मौजूद अधिकारियों ने मैसेज भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 5 दिन पहले भी सलमान को इसी तरीके से जान से मारने की धमकी दी गई थी।
मुंबई पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को नोएडा से गिरफ्तार किया। इसकी पहचान मोहम्मद तैयब (20) के रूप में हुई है। ACP नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहां से मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जाएगी।