IPhone 16 सीरीज का बढ़ा क्रेज, खरीदने के लिए मची होड़, एप्पल स्टोर पर लग रही लंबी लाइने
iPhone 16 सीरीज को खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है, और इस बात का अंदाजा एप्पल के स्टोर पर लगने वाली लंबी लाइन से लगा सकते है।
देशभर में आज से iPhone 16 सीरीज की खरीदारी शुरू हो गई है। सीरीज के बाजार में आते ही इसे खरीदने वालों में होड़ मची हुई है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक इसको खरीदने वालों में मारा-मारी देखने मिल रही है। एप्पल के स्टोर के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है।
दिल्ली के एप्पल स्टोर पर iPhone 16 खरीदने वालों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है तो वहीं, मुंबई में भी बड़ी संख्या में लोग स्टोर पर iPhone 16 खरीदने पहुंचे है। लोगों में इस कदर होड़ मची है कि बीते 24 घंटों से खरीदारी के लिए लाइन में लगे हैं।
9 सितंबर को कंपनी ने साल की सबसे बड़े इवेंट "इट्स ग्लोटाइम" में नए AI फीचर्स के साथ iPhone 16 सीरीज को लांच किया था। इस सीरीज में कंपनी ने 4 नए फोन लांच किए थे, जिसमें डिज़ाइन और फीचर सब कुछ नया देखने को मिलेगा। iPhone सीरीज में यह पहली बार हुआ की नए फोन पुराने फोन की कीमतों से कम कीमत पर लॉन्च हुए है।