वादियों में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इस दौरान गैर-जरूरी आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। शुक्रवार रात से जारी वीकेंड कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। जम्मू-कश्मीर में लगाए गए ये प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेंगे। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 2,456 नए मामले सामने आए हैं. 380 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली सरकार ने पहले ही वीकेंड कर्फ्यू लगा रखा है।

देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 67 हजार 331 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 1 लाख 22 हजार 311 लोग रिकवर हुए हैं। देशभर में कोरोना से 398 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 14.10 लाख है। कोरोना की तीसरी लहर में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहली बार 14 लाख के पार पहुंचा है। वहीं गुरुवार को 2.64 लाख मरीज देशभर में कोरोना संक्रमित मिले थे।

और पढें: गठिया की दवा से होगा कोरोना का इलाज, WHO ने दो नए उपचारों को मंजूरी दी

कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.68 करोड़ पहुंच गया है। देश में अब तक 4 लाख 85 हजार 748 मरीजों की मौत महामारी की वजह से हो चुकी है।  महाराष्ट्र में 43,211 नए मरीज मिले 19 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में 24,383 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 30% पहुंचा। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने नगरपालिका चुनाव को एक महीने के लिए स्थगित करने की अपील की है।