कोरिया। कोरोना काल में पिछले करीब 6 महीने से स्कूल बंद हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। ऐसे में कोरिया के सकड़ा सरकारी स्कूल के टीचर ने एक नई जुगत भिड़ाई है। शिक्षक रुद्र राणा ने अपनी बाइक पर ब्‍लैकबोर्ड बांधकर बच्चों को घर-घर जाकर पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। वे छात्रों को मोहल्ला क्‍लासेस के जरिए पढ़ा रहे हैं। 

टीचर रुद्र राणा ने बताया कि उन्होंने पैरेंट्स से कहा कि दिन में एक-दो घंटे तक बच्चों को पढ़ने बैठाएं। वे मोहल्ले के किसी एक घर के बाहर बच्चों को इकट्ठा करते हैं और उन्हे उनकी देहरी पर ही बैठाकर पढ़ाते हैं। इस दौरान वे बच्चों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी भरपूर ख्याल रखते हैं।बच्चों को दूर-दूर बैठाया जाता है।

Click Teacher's Day 2020: कोरोना काल में डटे हुए शिक्षकों को सलाम

दरअसल कोरिया के कई स्थानों पर नेटवर्क की गंभीर समस्या है, जिससे निपटने के लिए शिक्षक नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। जुझारू शिक्षक रुद्र राणा कहना है कि कोरोना के चलते छात्र स्कूलों में नहीं जा सकते हैं, मैं शिक्षा को उनके दरवाजे पर ला रहा हूं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में नेटवर्क की परेशानी है जिससे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में सरकारी स्कूल शिक्षक रुद्र राणा का यह प्रयास बच्चों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है।

Click Atmanirbhar Chhattisgarh: नक्सल प्रभावित युवतियां सीख रहीं आत्‍मरक्षा के गुर

गौरतलब है कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में 'सिनेमा वाले बाबू' के नाम से मशहूर टीचर ने कोरिया जिले में मोहल्ला क्लास शुरू की थी। इसकी खास बात यह है कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर टीवी और स्पीकर के साथ स्कूल के छात्रों पढ़ाते थे।