स्कूल यूनिफार्म के बारे में अक्सर बच्चों से शिकायतें मिलती हैं कि वे अपनी स्कूल ड्रेस से बोर हो गए हैं। लेकिन अगर वह यूनिफार्म किसी फेमस डिजाइनर ने बनाई हो तो बोरिंग सी लगने वाली स्कूल यूनिफार्म भी खास हो जाएगी। इनदिनों सोशल मीडिया पर जैसलमेर के एक स्कूल यूनिफार्म की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जैसलमेर के राजकुमारी रत्नावति गर्ल्स स्कूल की बच्चियों के लिए सब्यसाची मुखर्जी ने यूनिफॉर्म डिजाइन की है, जिसे नैचुरल डाई, ब्लॉक प्रिंट से सजाया है।  

 

 

स्कूल ड्रेस पर अजरख आर्ट की छाप

 

सब्यसाची ने इस स्कूल ड्रेस को अजरख डिजायन से सजाया है। इसमें नीले रंग की घुटनों तक लंबी फ्रॉक है, जिसमें गोल गला और थ्री क्वार्टर स्लीव है, वहीं मैरून कलर का बाटम दिया गया है। अजरख में दो पैच पॉकेट्स भी हैं। फ्राक की स्लीव्स और घेर में खूबसूरत प्रिंटिंग की गई है। जो यूनिफार्म को और अट्रेक्टिव बना रही है।

 

राजस्थान, गुजरात की विरासत को ड्रेस में दिखाया

आपको बता दें कि अजरख राजस्थान और गुजरात में होने वाली ब्लॉक प्रिंटिंग का एक खूबसूरत पैटर्न है। यह मिनरल्स और सब्जियों की डाई से बनता है। सब्यसाची मुखर्जी ने इस ड्रेस के जरिए राजस्थान की विरासत को बखूबी बयां करने की कोशिश की है।

‘अजरख’ को सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफें

स्कूल यूनिफार्म बनाने में सब्यसाची ने एक यूएसए बेस्ड एनजीओ के साथ मिलकर काम किया है। CITTA नामक एनजीओ भारत में गरीबों के उत्थान के लिए काम करती है। जिसके जरिए उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति सुधारने का दिशा में काम होता है। इस खूबसूरत ‘अजरख’ यूनिफॉर्म की तस्वीरें सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। सब्यसाची मुखर्जी अपने ब्राइडल कलेक्शन के लिए फेमस हैं। ऐसे में बच्चियों की स्कूल ड्रेस का डिजाइन भी उनकी क्रियेटिविटी की अनोखी मिसाल है। देश में वोकल फॉर लोकल की राह पर चलते हुए सब्यसाची ने खूबसूरत स्कूल यूनिफार्म बनाई है।